Skip to main content

कमलनाथ का जनता के नाम पत्र : बीजेपी को जमकर लताड़ा, सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि...

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के 'ऑपरेशन होली' की उठापटक के बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों को लिखा खत..

खास बातें

  1. कहा- क्या ये लोग उन माफ़ियाओं से प्रेरित हैं जिन्हें जड़ से मिटाना है
  2. प्रदेश में आ रहे निवेश और संभावनाओं को आघात पहुंचाने की धृष्टता की
  3. मेरे सभी विधायक साथी सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के सिलसिले में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनता के नाम एक चिट्ठी सामने आ गई. कमलनाथ ने इस पत्र के जरिए बीजेपी पर लांक्षन लगाए
हैं और उसकी घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि 
भाजपा नेताओं ने न सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, अपितु प्रदेश के विकास पर भी सीधा आक्रमण किया है. उन्होंने भाजपा नेताओं से अनुरोध किया है कि वे सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि लोगों का प्रजातंत्र पर से भरोसा ही उठ जाए. कमलनाथ ने कहा है कि ''मैं प्रार्थना करता हूं कि हनुमान जी भाजपा को मर्यादा, संयम और चरित्रबल दें, ताकि हम सब पक्ष और प्रतिपक्ष मिलकर प्रदेश के विकास के स्वप्न को साकार कर सकें.''

Comments

Popular posts from this blog

            कोरोना_वायरस (Coronavirus )  कोरोना_वायरस और आम जुकाम-बुखार में कैसे फर्क पहचानें @प्रोफेसर अनिल -गुर्टू बहुत ही आसान शब्दों में बताया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों को दो मुख्य लक्षण हैं. पहला पिछले 10 दिन में 104 डिग्री बुखार आया हो, क्योंकि कोरोना वायरस का असर 10 दिन में खत्म हो जाता है और दूसरा लक्षण खांसी.  प्रोफेसर गुर्टू ने बताया कि आम बुखार में जुकाम, नाक बहना, बंद होना, गले का जाम होना और बुखार होता है. जबकि कोरोना में नाक बहना या बंद होना नहीं होता है. यह वायरस सीधे फेफड़े पर हमला करता है. इसकी वजह से सूखी खांसी यानी बिना बलगम के आती है. दूसरी ओर देश में कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोक सभा और राज्य सभा दोनों में इस खतरे से निपटने की सरकार की रणनीति पेश किया. @News_Alert

Bihar board 12th answer key out 2020

Bihar board 12th 2020 answer key out यहां से करे डाउनलोड