मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी के 'ऑपरेशन होली' की उठापटक के बाद सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के लोगों को लिखा खत..
खास बातें
- कहा- क्या ये लोग उन माफ़ियाओं से प्रेरित हैं जिन्हें जड़ से मिटाना है
- प्रदेश में आ रहे निवेश और संभावनाओं को आघात पहुंचाने की धृष्टता की
- मेरे सभी विधायक साथी सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के सिलसिले में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनता के नाम एक चिट्ठी सामने आ गई. कमलनाथ ने इस पत्र के जरिए बीजेपी पर लांक्षन लगाए
हैं और उसकी घोर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा नेताओं ने न सिर्फ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, अपितु प्रदेश के विकास पर भी सीधा आक्रमण किया है. उन्होंने भाजपा नेताओं से अनुरोध किया है कि वे सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि लोगों का प्रजातंत्र पर से भरोसा ही उठ जाए. कमलनाथ ने कहा है कि ''मैं प्रार्थना करता हूं कि हनुमान जी भाजपा को मर्यादा, संयम और चरित्रबल दें, ताकि हम सब पक्ष और प्रतिपक्ष मिलकर प्रदेश के विकास के स्वप्न को साकार कर सकें.''
Comments
Post a Comment