कोरोना_वायरस और आम जुकाम-बुखार में कैसे फर्क पहचानें
@प्रोफेसर अनिल -गुर्टू बहुत ही आसान शब्दों में बताया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से प्रभावित होने वालों को दो मुख्य लक्षण हैं. पहला पिछले 10 दिन में 104 डिग्री बुखार आया हो, क्योंकि कोरोना वायरस का असर 10 दिन में खत्म हो जाता है और दूसरा लक्षण खांसी.
प्रोफेसर गुर्टू ने बताया कि आम बुखार में जुकाम, नाक बहना, बंद होना, गले का जाम होना और बुखार होता है. जबकि कोरोना में नाक बहना या बंद होना नहीं होता है. यह वायरस सीधे फेफड़े पर हमला करता है. इसकी वजह से सूखी खांसी यानी बिना बलगम के आती है.
दूसरी ओर देश में कोरोनावायरस को लेकर बढ़ती चिंता के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोक सभा और राज्य सभा दोनों में इस खतरे से निपटने की सरकार की रणनीति पेश किया.
@News_Alert
Comments
Post a Comment